🌺 *बैठक सम्पन्न* 🌺
दिनाँक10/03/2024 को" बौद्ध समाज कल्याण संगठन, जबलपुर" की बैठक "गाँधी भवन" में सम्पन्न हुई। जिसमें उपस्थित संगठन के सदस्यों ने आगामी 17/03/2024 को सम्पन्न होने जा रहें पुनर्गठन चुनाव के लिए संगठन अध्यक्ष पद के लिए .बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयु . रमेश आठनेरे जी ने आयु. बालकदास जावलकर जी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित सदस्यों ने समर्थन कर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान कर बालकदास जावलकर जी को अध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया । एवं वरिष्ठ समाज के अनुभव शील आयु. प्रकाश नागले जी को सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद हेतु आयु. कैलाश आटनकर जी ने प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन कर उक्त पद हेतु मनोनीत किया गया महासचिव पद के लिए आयु. कैलाश आटनकर जी का कृष्ण राव नागले जी एवं आयु. एड. नारायण भोसले जी ने प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित सदस्यों ने समर्थन कर उक्त पद हेतु मनोनीत किया गया । तथा उपरोक्त निम्न पदो के लिए आगामी 17/03/2024 को नियुक्त किये गये चुनाव अधिकारी गणों के द्वारा औपचारिक रूप से घोषणा कर । सम्पन्न किया जायेगा ।
कार्यक्रम का स्थल - हाईकोर्ट के सामने पुलिस लाइन सामुदायिक भवन है।
कार्यक्रम को करने हेतु सहयोग राशि के रूप मे आयु.सुनील पन्डोले जी ने 2500/- रु कि राशि का सहयोग दिया हैं । तथा आय.एङ. नारायण राव भोसले जी द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं पृथक से 500/- रु की राशि का सहयोग रहा ।
संगठन के सदस्य जिन्होंने 500/- रु की सहयोग राशि दी है। उनके नाम निम्न है ' ।
1. प्रकाश नागली जी 500/-
2. रमेश आठनेरे जी 500/-
3. कृष्ण राव नागले जी 500-
4. बालक दास जावलकर जी 500/-
5. कैलाश आटनकर जी 500/-
6. राजेन्द्र अतुलकर जी 500/-(balance)
7. यशवन्त राव नागले जी 500/-( balance)
8. सुशील वरवड़े जी 500/-( Balance)
टोटल नगद राशि 3000/- प्राप्त हुए जो कैलाश आटनकर जी के पास जमा है।
आज के बैठक में आयु. बालक दास जावलकर जी, आयु. रमेश आठनेरे जी , आयु.कैलाश आटनकर जी, आयु.एड. नारायण राव भोसले जी, आयु. प्रकाश नागले जी. आयु. सुरेश वरवड़े जी, सुनील पन्डोले जी ( विडियो कॉल में उपस्थित), आयु.मनीष वरवड़े , आयु. राजेन्द्र अतुलकर जी. आयु.कृष्ण राव नागले जी. सुशील वरवड़े जी, यशवंत राव नागले जी, उत्तमराव मालवे जी, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

