डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती

BSWA Jabalpur
0
🌹 *आभार प्रदर्शन* 🌹
 *उपासक/ उपासिकाओं को सादर जयभीम, नमों बुद्धाय*
 *साथियों*,
 *14 अप्रैल 2024 को दिन रविवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार, पीड़ित मानवता के मसीहा, सिम्बोल ऑफ नॉलेज, विश्व भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती" बौध्द समाज कल्याण संगठन, जबलपुर( मप्र)' के तत्वाधान में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई । इस वर्ष कई व्यस्थाओ के चलते व बहुत कम समय में संगठन ने इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न किया। जिसमे समाज के आप समस्त धम्म बन्धुओं ने जो सहयोग प्रत्यक्ष अप्रत्याक्ष रूप से  दिया है। वह जीवन में पावन स्मृति के तौर पर सदैव यादगार बना रहेगा। कार्यक्रम की अपार सफलता में संगठन के समस्त पदाधिकारियों . व कार्यकर्ता सदस्यों को हृदयतल से सधन्यवाद देता हूं। साथ ही समाज के उन तमाम सम्मानीय जनों का आदर पूर्वक श्रेय और सम्मान देता हूं। जिन्होंने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने हुए संगठन का मनोबल एवं आत्मीय सहयोग प्रदान किया हम आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं एवं शत् शत नमन करते हैं । आपके  सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था तथा बाबा साहेब की जयंती के कार्यक्रम की शानदार अपार सफलता आपसभी के सहयोग से मिली है । साथ ही डाँ. जी. एस.भालेकर जी व उनकी पूरी चिकित्सक टीम को बहुत बहुत बधाई एवं बहुत बहुत आभार . प्रकट करते हैं। जिन्होंने तेज धूप में बिना पंखे, कूलर के भरी गर्मी में अपना अमूल्य समय देकर समाज को निःशुल्क चिकित्सिय सेवा प्रदान कर मानवता की विशेष मिसाल पेश की आप सभी महानुभावों को भी हम सहृदय से बहुत बहुत धन्यवाद व सादर अभिन्नदन के साथ आभार प्रकट करते हैं। और ऐसे ही आगे भी आप सभी का सहयोग मिलता रहें ऐसी हम सब  आशा औरआपेक्षा करते हैं। तथा मुझसे या हमारी संगठन टीम से किसी प्रकार की कोई भूलवंश कोई गलती हुई हो तो उसे क्षमा करते हुए अन्यथा न ले । तथा आप सभी आगे भी संगठन को ऐसे ही निरंतर सहयोग प्रदान करते  रहे । इसी आशा और विश्वास के साथ ।* 
                 *आपका साथी   *कैलाश आटनकर ( आठनेरे )*  
                   *अध्यक्ष* 
     *बौद्ध समाज कल्याण संगठन, जबलपुर (मप्र )*

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!