बौद्ध समाज कल्याण संगठन जबलपुर दिनांक को अस्तित्व में आया उस समय इस संगठन का नाम बैतूल महार समाज संगठन जबलपुर था ।परंतु दिनांक को इस संगठन का नाम बौद्ध समाज कल्याण संगठन जबलपुर किया गया जिसका पंजीयन क्रमांक है। संगठन का नाम बदलने के उपरांत भी संगठन के मूल स्वरूप एवं लक्ष्य नहीं बदले।हमारे अपने इस संगठन का उद्देश्य आज भी अपने समाज को एक जुट करना और निचली पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को अग्रिम पंक्ति में लाना है।
हमारे संगठन के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है-
1. हमारे समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित करना और उन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार करना ।
2.समाज के युवा वर्ग को अपने करियर का चुनाव करने में मदद करना ।
3.हमारे समाज की महिलाओं को सशक्तिकरण करना।
4.समाज के युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करना।
5.व्यक्तिगत, सामाजिक बुराइयों एवं अंधविश्वास को दूर करना।
6.समाज को सकारात्मक विचारों की ओर अग्रेषित करना।